क्या हाल है आप लोगों का उम्मीद करता हूं आप लोग बढ़िया होंगे इस आर्टिकल के मदद से हम जानेंगे कि आप जूस के बिजनेस करके कितने पैसे कमा सकते हो । साथ में जानेंगे कि इस बिजनेस को शुरुआत करने में आपको कितना खर्च आ सकता है कौन-कौन से फल का जूस आपको बनाकर सेल करना कौन-कौन से मशीन आपको लगाना पड़ेगा इस जूस को बनाने के लिए । इसमें use होने वाले raw material में लगने वाले माल कहां से लाना है।;
Point that disscussed in article of blog:-
1). Introduction
2).Startinng season
3). Investment for get start for business
4).Machines and raw materials
5). Costumer managing
6).Expert in field for area
7).Monthly profit or income
8). Advantage and disadvantage of selling juice.
अगर किसी बिजनेस की बात कर जाए जो गर्मी में सबसे ज्यादा चलता है तो बेशक वह बिजनेस जूस का ही हो सकता है अलग-अलग तरह के लोग अलग-अलग फलों का जूस पीना पसंद करते हैं इसीलिए तो मार्केट में बड़ी-बड़ी कंपनियों अलग-अलग फ्रूट फ्लावर्स के जूस बनाते हैं और उससे काफी बढ़िया पैसा कमा लेते हैं अगर एस्पेशली भारत को देखा जाए तो लोगों में यह चीज नॉर्मल है की गर्मियों में जूस पीना इसका फायदा उठाकर आप भी बढ़िया पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको जूस का एक स्टॉल बनाना पड़ेगा। जकि बेशक पूरा साल भर नहीं चलेगा पर एक ही सीजन में वह इतना ज्यादा कमाई करवा देगा की आप आराम से बैठे-बैठे बाकी के महीने मस्ती के साथ गुजार सकते हो लेकिन हम किसी को बैठने के लिए नहीं बोलते हैं इसीलिए इसी बिजनेस की मदद से जो बचे हुए चार-पांच महीने हैं जो की गर्मी का मौसम नहीं होता है उसमें भी आपका बिजनेस बंद नहीं होगा क्योंकि आपको इसी स्टॉल पर एक ऐसा चीज बचने के लिए मैं बोलूंगा जो की ठंडी का सबसे जरूरतमंद और सबसे ज्यादा बिकने वाला हो जाएगा जिससे आप गर्मी और ठंडी दोनों में बढ़िया से पैसा कमा सकते हो इस आर्टिकल में हमारे एक्सपर्ट टीम आपको इस बिजनेस को स्टार्ट करने से हर महीने का प्रॉफिट आपके बैंक अकाउंट तक आने तक का संपूर्ण जानकारी बताएगी तो आप लोगों को नीचे जो आर्टिकल लिखा गया है उसको काफी ध्यान से पढ़ने की जरूरत है जिससे आपको हर चीज आसान लगने लगेगी और बिना किसी संदेह के आप व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हो जाओगे।
•Introduction and points related to juice selling buisness idueas for beginners or (people who intrested:-
जो भी इसके इंट्रोडक्शन या परिचय को जानना चाहते हैं उन लोगों को बता दे कि आप लोगों ने कभी ना कभी किसी रोड के किनारे किसी बस स्टैंड किसी कॉलोनी में किसी बाजार के एक जगह पर किसी पब्लिक प्लेस पर किसी स्कूल के सामने किसी कॉलेज के सामने तथा अन्य जगह जहां लोगों की उपस्थिति काफी अधिक होती है वहां अपने जूस का एक न एक स्टॉल देखा ही होगा जो की किसी फल को juice बनाकर एक बढ़िया कीमत में अपने costumer को देता है और जैसे कि यह गर्मी के मौसम में बिकता है जिसके कारण लोग इसको पीना पसंद करते हैं क्योंकि यह सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है जो लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा भी जिम्मेदार होते हैं फिर वे लोग इसे डेली पीते हैं तभी तो आपने किसी पार्क या ग्राउंड के आसपास भी जूस का stall तो देखा ही होगा। अभी तक आप लोगों ने यह जरूर समझ लिया होगा कि इस बिजनेस में काफी ज्यादा फायदा है तो परिचय में आप लोगों को बस इतना ही जानना है अब हम आगे की ओर बढ़ते हैं और किसी अन्य विषय पर विचार या डिस्कशन करते हैं ।
•इस buisness को किस season में start karna चाहिए जिससे आप जल्दी से कमाई करना शुरू कर दोगे हर महीने:-
सीजन की बात कर जाए तो इस बिजनेस को आपको गर्मियों के महीने में ही करना चाहिए इसकी शुरुआत आपको मार्च महीने में ही कर देना है तथा आपको यह बिजनेस लगातार हर रोज सितंबर महीने तक चलना है क्योंकि इस समय में गर्मी काफी ज्यादा होती है जिसके कारण लोग आपका जूस पीना पसन्द भी करेगें और इसको पीना भी जरूरी समझेंगे जिससे आपकी कमाई काफी ज्यादा बढ़ जाएगी और आप इसी समय में एकदम बढ़िया कमाई कर लोगे इसमें आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपका कस्टमर आपके जूस के स्वाद को पसंद करता हूं जिसके कारण यह होगा कि वह हमेशा आपसे ही जूस खरीदना पसंद करेंगे इसके लिए काफी चीज और भी जरूरी है जैसे सही स्थान का का होना कस्टमर को मैनेज करने आना और अन्य चीजे का भी ध्यान रखना होता ही है।
•कितना खर्च आएगा इसको start करने के लिए आइए जानते हैं।:-
सभी बिजनेस की तरह इस बिजनेस में कोई बड़ा अमाउंट इन्वेस्ट करने की कोई भी जरूरत नहीं है इससे आप कम इन्वेस्टमेंट के साथ ही शुरुआत कर सकते हैं इसमें आपका पैसा बस इन चीजों पर खर्च होगा निचे आप सभी चीजों को देख ही सकते हो :-
- Stall बनवाने में खर्च आएगा
- Machines में कुछ खर्च आएगा।
- Energy source का खर्च आएगा।
- Place charge का खर्च आएगा।
- Raw materials का खर्च आएगा।
- Assistant charge का खर्च आएगा।
- Goverment licence और agreement का खर्च आएगा।
आपने जितने भी खर्च का तारिक देखें उनमें से कुछ खर्च ऐसा है जो कि आपको बस एक बार ही करना है पर कुछ खर्च ऐसा भी है जिसे आपको जब तक यह बिजनेस चलेगा तब तक करना होगा तो अब हम इस खर्च को कुछ भागों में बाटेंगे इस खर्च को हम तीन भाग में बताते हैं पहले वैसा खर्च जो की आपको बस एक बार ही करना है दूसरा वैसा खर्च जो आपको महीने में एक बार करना है तथा तीसरा और सबसे अधिक समय तक आने वाला खर्च जो की है daily investment आने वाला खर्च लिए हम इसको आसानी तरीके से इस Diagram के throug समझते हैं।
•Stall बनवाने का खर्च कितना आएगा चलिए जानते है।:-
आपकी जानकारी के लिए बता दूं की स्टॉल दो तरह के होते हैं एक स्टॉल ऐसा होता है जिसे आप किसी एक जगह से दूसरे जगह आसानी से ले जा सकते हो तथा दूसरा ऐसा जो की बस किसी एक जगह पर स्थिर रहता है और जहा आप किसी जगह को अपना कमाई का जरिया बनाते हैं। अगर आप अपने स्टाल को एक जगह से दूसरे जगह ले जाते हो अभी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा हर दिन आपको लाना पड़ेगा फिर लेकर जाना पड़ेगा इसमें काफी ज्यादा परेशानी उठाना पड़ेगा आपको ऐसी आपकी कोई भी पहचान नहीं बन पाती आप किसी एक जगह के लिए नहीं जाने जाते हो बाद में इसका गलत प्रभाव आपके रोजाना आने वाले costumer पर परेगा क्योंकि आप कभी इस area में रहोगे कभी उस area में रहोगे जिससे कभी भी आप costumer को आसानी से समझ नही पाओगे। इसीलिए हमारी experts आपको हमेशा किसी एक जगह स्टॉल लगाकर sale करने के लिए ही suggest करेगा अगर आप हमारे team की बात मानते हैं तो आप एक Bestjuiceseller बन जाओगे अपने area का तो जानते है स्टॉल बनवाने का खर्च कितना हो सकता है आपके लिए।
एक बढ़िया और आपके लिए बेहतर स्टॉल आपको लगभग 10000 से 15000 तक में आ जायेगा जिस पर आप अपना सभी समान को रख सकते हो और उसपे आप काफी आसन
से fresh juice बना सकतें हों और सभी प्रकार के समान को उसके सही जगह पर रख सकते है और अपने costumer को attract कर सकते हों और sale कर सकते हो अपना fresh juice को बढ़िया कीमत में।
•Machines लगाने में आपको कितना खर्च आएगा ।
इस बिजनेस को चालू करने के लिए कोई ज्यादा महंगा मशीन लेने की कोई जरूरत नहीं है इसके लिए बस आपको एक जूसर खरीदना पड़ेगा जो कि लगभग आपको 15000 तक में हाई क्वालिटी का मिल जाएगा चाहो तो एक आप रेफ्रिजरेटर रखो कोई जरुर
नहीं हैं इसका होना इसके बदले में आपको एक दूसरा product buy करना होगा जो की main product है इसे आपको daily रखना होगा।
•Energy source पर कितना खर्च करना पर सकता है क्या ये जरूरी हैं juice sellers के लिए मुझे ये जवाब बताइए आप मुझे बस। :-
अगर कोई सेलर अपना किसी एक जगह पर स्टॉल लगाकर सेल करता है तो उसे Energy source पर न के बराबर खर्च आएगा बस मशीन को चलाने में इलेक्ट्रिक का खर्चा लग सकता है जो की काफी काम आएगा मुश्किल से यह कभी हजार तक पहुंचेगा नहीं तो या हमेशा काफी कम होने वाला खर्च है तो चलिए अब आगे आने वाला या होने वाले खर्च को हम लोग देखते हैं।
•Place charge का खर्च कितना आएगा।
यह charge आप इसीलिए देते हो क्योंकि इस बिजनेस को करने के लिए आपको एक जगह स्टोर लगाना पड़ता है तो जिस जगह पर आप स्टोर लगते हो उसे जगह को अपने प्रयोग में लाने के लिए आप वह चार्ज देते हो या आप किसी सरकारी जमीन का भी दे सकते हो या कोई प्राइवेट प्रॉपर्टी का भी दे सकते हो यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप अपना इंस्टॉल किसी गवर्नमेंट प्लेस पर लगाते हो या आप किसी प्रॉपर्टी ओनर के प्रॉपर्टी पर चार्ज पे करके उसके प्रॉपर्टी पर अपना Juice Selling का काम करते हो। सभी स्टेट के गवर्नर अलग-अलग अमाउंट चार्ज करते हैं किसी गवर्नमेंट place का Use करने का और इसी तरह सभी जगह का अलग-अलग दाम होता है किसी भी Private property अपना बिजनेस स्टार्ट करने के लिए यह अलग-अलग स्टेट का अलग-अलग ही होता है आप अपने बिजनेस को इन दोनों में से किसी भी स्थान पर शुरू कर सकते हो । प्लेस चार्ज आपको ज्यादा नहीं लगेगा पर यह मंथली बेसिस पर लगेगा तो आप इसको आसानी से पे कर सकते हो और आगे बढ़कर आप अपने एरिया का सबसे बेस्ट जूस सेलर बन सकते हो।
•Raw materials पर कितना का खर्च आएगा।
रॉ मैटेरियल या कर ले आपका बिजनेस में प्रयोग होने वाले सभी कच्चे माल जैसे की फल में आ जाएगा आपका संतरा, अनार, सेब या अन्य फल भी हो सकता है इसमें कुछ कच्चे माल ऐसे भी होंगे जो कि आपका जूस में टेस्ट बढ़ाने का काम करेगा जैसे कि चीनी,नींबू और अलग अलग चीजे भी है। और साथ ही इसमें थोड़ा ठंडक प्रदान करने के लिए आइस क्यूब्स और कोई अलग ठंडे पदार्थ भी डाले जाएंगे उसके बाद आपका जूस बनाकर रेडी हो जाएगा और कस्टमर उसको पसंद भी करेंगे तो अगर कुल खर्च की बात करी जाए तो लगभग अगर आप दिन का 200 ग्लास भेजते हो तो आपको ज्यादा से ज्यादा 50Kg तक का आएगा लगभग कुल खर्च की बात कर जाए तो आएगा आपका 4000 के आसपास जिसे अगर आप₹50 ग्लास भेजते हैं तो आप दिन का 10000 निकाल लेते हो अगर इसमें से हम इन्वेस्टमेंट को साइड करदे total ammount में से निकले तो वह लगभग 6000 तक का होता है मतलब की दिन का 5000INR/Day ले जाओगे।
•शुरुआत करने से पहले कुछ पैसे आपको गवर्नमेंट के लाइसेंस और एग्रीमेंट में भी खर्चा करना पड़ेगा साथ में आपको रजिस्ट्रेशन में भी कुछ खर्च आएंगे अब आप पूछोगे की कुल कितने खर्च आ जाएंगे इसमें तो आईए जानते हैं इसको भी अब हम: -
आप जो सर्विस प्रोवाइड कर रहे हो या कस्टमर के तथा पब्लिक के स्वास्थ्य के संबंध है जिसके कारण आपको गवर्नमेंट से परमिशन के साथ-साथ नाम को रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा और साथ ही कुछ लीगल लाइसेंस भी आपको प्रोवाइड करता है करवाया जाएगा इसमें आपको अगर अधिक से अधिक खर्च की बात कर जाए तो वह 5000 होगा अगर आप किसी भी शहर में खोलना चाहते हो तो इससे इससे ज्यादा का पैसा नहीं लगता है। थोड़ा पैसा लगेगा लेकिन आपका यह काम जरूरी हैं करना इससे आपको आगे कोई भी problem नहीं होगी सरकार के द्वारा इसे तो कुछ लोग नहीं भी करते हैं तो सरकार उसका सर्विस कभी भी बंद करवा सकती हैं और कुछ फाइन तो चार्ज करेगी ही licence इसी लिए सबसे ज़रूरी है कुछ फायदे भी है सरकार का कुछ सहायता चहिए तो सरकार बड़ी आसन
से सहयाता के रूप में पैसे तथा दूसरी तरीके से आपकी सहयात कर देती है चलिए। अब आगे भी समझते हैं।
•अपना juice स्टॉल कहा लगाए जिससे costumer का number बढ़ जाए।:-
आपकी जूस की सेल ज्यादा तभी होगी जब आपके स्टॉल पर ज्यादा नंबर ऑफ कस्टमर होंगे तो इसमें सबसे बड़ा प्रभाव आपके स्टॉल का लगाने के स्थान पर भी निर्भर होता है आप यह कोशिश करें कि आप अपना इंस्टॉल वहां लगे जहां पर लोग का भीड़ ज्यादा आता हो जैसा कि आप जानते हो कि यह गर्मी के मौसम में ही चलता है तो आपको 6 महीने लगातार मेहनत करनी है तो आप किस लिए मेहनत किसी बढ़िया जगह पर करना जहां पर काफी लोगों का संख्या आते-जाते रहते हैं वह जगह आप एक स्कूल को भी बना सकते हैं एक कॉलेज को भी बना सकते हैं एक सिनेमा हॉल को भी बना सकते हैं किसी इंस्टीट्यूट कोचिंग को भी बना सकते हैं किसी सरकारी ऑफिस के आगे भी लगा सकते हैं तथा बाजार का सबसे ज्यादा बिकने वाले जगह पर भी लगा सकते हो चाहे तो आप इस बीच मार्केट में भी लगा सकते हो जिससे लोग आपके पास आसानी से आए और आपका जूस पिए आपका यह समान स्वास्थ्य से संबंधित है तो आप ऐसी जगह को भी अपना सकते हो जहां लोग स्वास्थ्य को बढ़ाने के लिए कुछ क्रिया करते हैं जैसे की कोई मैदान हो सके पार्क हो सके तथा शहर के स्टेडियम हो सके तथा इस बात का ध्यान रखें कि अगर शहर में कोई कोई सम्मेलन मेला तथा और भी कोई प्रोग्राम हो जहां लोगों की भीड़ काफी अधिक होती है तो आप अपने स्टोन कुछ देने के लिए वहां भी लगा सकते हो इसके साथ ही आपको ही बर्थडे प्रोग्राम कोई शादी का प्रोग्राम हो तथा कोई ऑफिशियल वर्क का पार्टी हो आप उसमें भी बढ़िया कमाई कर सकते हो काफी लोग ट्रिप के लिए भी कारीगर को बुक करते हो तो आप वहां पर भी जाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो तो ऐसे ऐसे जगह पर आपको बिल्कुल आपका बिजनेस करना चाहिए और यह आपको काफी ज्यादा प्रॉफिट देगी उम्मीद करता हूं कि अभी तक आप सब कुछ आसानी से समझ रहे हो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं काफी चीजों को भी डिस्कस करना बाकी है तो भी आगे हम डिस्कस करते है आप सब कुछ समझ चुके हो लिए अब आगे जानते हैं आसान भाषा में समझाया होगा हर एक चीजों को ताकि आपको आसानी से समझा सकें हमारी एक्सपर्स।
•अपने कस्टमर की संख्या को कैसे बढ़ाएं और लोगों को बीच में अपना विश्वास कैसे बढ़ाए लिए जानते हैं इस चीज को :-
- आपके द्वारा बनाए गए जूस का टेस्ट बढ़िया होना चाहिए जो कि कस्टमर को पसंद आ जाए और वह इसे पीना शुरू कर दे जिससे वह आपके पास लगातार आना शुरू कर देंगे क्योंकि वह उसका एक पसंदीदा चीज बन चुका है।
- अपने सामान को फ्रेश रखें तथा अपने स्टाल को खाली कभी नहीं दिखने दे आप कुछ चीजों का प्रयोग स्टॉल को सजाने तथा कस्टमर तक एक फ्रेश सुगंध पहुंचने में भी कर सकते हो जिससे कस्टमर आकर्षित होकर आपके स्टॉल पर आए और जूस पीना पसंद करें जिससे आपका ट्रस्ट मार्केट में काफी ज्यादा बढ़ जाएगा और जब ट्रस्ट बढ़ेगा तभी तो कमाई ज्यादा होगी आपकी।
- उनको आप कुछ अन्य सुविधाएं भी दे सकते हैं जिससे उन्हें यह विश्वास दिला पाओगे की आप उनका ख्याल बढ़िया तरह से रख सकते हो इसमें आप ठंडा पानी तथा कुछ छोटी-मोटी स्वादिष्ट चीज या कुछ खाने योग्य सस्ते चीजों को भी दे सकते हैं जो कि आपको काफी सस्ते दामों में मिल जाएगी।
- अपने कस्टमर के साथ बढ़िया व्यवहार बनाए रखें आपको अपने बातचीत करने की तरीको तारीफों में बदलाव लाना होगा इस बात का ध्यान रखें कि आप कस्टमर से जो भी बात कर रहे हो वह एकदम प्यार से बोला गया हूं क्योंकि आपके बोली तथा व्यवहार से ही लोग आपके स्टॉल पर आना पसंद करेंगे उन्हें या लगने लगेगा की आप एक बढ़िया आदमी तथा एक व्यवहारशील आदमी है जिससे वह आपके स्टॉल पर बार-बार आना पसंद करेगा तथा अपने आसपास के लोगों को भी लेकर जाएगा जिससे आपकी कमाई तो आगे बढ़ेगी बढ़ेगी तथा लोगों को बीच आपका भरोसा भी बढ़ेगा। अगर आप ऐसे ही करते रहोगे तो लोगों का आपके प्रति काफी ज्यादा प्यार आएगा जिससे वह प्यार आपकी कमाई में बदल जाएगी और आप बहुत जल्दी अच्छी खासी कमाई कर पाओगे।
- अगर आप कस्टमर को जूस देना ही जरूरी समझोगे फिर तो वह संतुष्ट नहीं हो पाएंगे उसके साथ कुछ बातें भी करते रहो जिससे कि वह अपने आप को आपके साथ आसानी से जोड़ सके जिससे वह बार-बार आपके स्टॉल आना पसंद करेंगे और इसका फायदा आपका ही होगा क्योंकि वह जीतने वाले स्टॉल पर आएंगे उतने बार आपके जूस पंगे और उतने बार आपकी कमाई होगी बस इस बात का ध्यान रखो की बातचीत बस में ना बदल जाए बातचीत ऐसा ही करें जिसमें एक बढ़िया तथा खुशी या हंसने वाला प्रभाव पड़े जिससे आपकी कमाई काफी आगे तक बढ़ सकती है वह भी बस आपकी बातचीत करने से ही तो इस बात को ध्यान रखना ।
- कभी-कभी ऐसा होता है कि आपके Juice पीने के बाद Costumer उधार की मांग करते हैं तो इससे घबराना नहीं है आपको एक से दो बार उसे उधार पिला देना है इससे होगा यह कि वह यह समझेंगे कि आप उसके भावनाओं को समझते हो और उसको बिना पैसे लिए भी बिना पिए नहीं भेजे हो जिससे आपके ऊपर काफी अच्छा प्रभाव पड़ेगा और वह आपके स्टोर पर आते ही रहेगा बस इस बात का ध्यान रहे कि वह कस्टमर आपके आसपास का ही हो और आपके दुकान पर लगभग आते-जाते हो या वह आपके साथ ही कोई दूसरा काम कर रहा है चाहे कोई ऐसे भी लोग हो सकते हैं जिसे रोज वहां आना-जाना हो तथा कुछ ऐसे लोग भी हो सकते हैं जिसका आना-जाना उसे रास्ते द्वारा daily हो।
इसी के साथ अब हमने इसके संबंध हर एक विषय के ऊपर बात कर लिया है हर एक चीजों को हमने स्टेप बाय स्टेप करके समझ लिया है किसी भी चीज को समझ में आपको कोई भी प्रॉब्लम नहीं आई होगी क्योंकि हमारे एक्सपर्ट्स ने आपको या काफी आसान भाषा में समझाया है अगर फिर भी आपको इसे समझने में या स्टार्ट करने में कोई समस्या आ रही है यह चाहे गवर्नमेंट की तरफ से आती है चाहे आपके तरफ से आती है तो आप हमारी मदद ले सकते हो आप स्टार्ट करो आप बढ़िया काम आओगे अगर आपको इसमें कोई समस्या आती है तो आप डायरेक्ट हमारे एक्सपर्ट से मदद ले सकते हो बिना किसी चार्ज के इसी के साथ मिलते हैं अब किसी नए आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद और अपना ख्याल रखो खूब पैसा कमाओ और आगे बढ़ते रहो।
जाओ और शुरू करो और बनो एक नया करोड़पति हमारे एक्सपर्ट्स टीम आपके साथ देंगे।