5 Best buisness ideas for village area

5 Best buisness ideas for village area:-

 देखिए बिज़नेस तो हर जगह चलते हैं चाहे वह  गांव का छेत्र हो या शहर का छेत्र हो अक्सर देखेते होंगे की लोग बोलते हैं की अगर आपको बिजनेस करना है तो आपको गांव से शहर जाना परता हैं लेकिन यह बात में रती भर भी सचाई नहीं है क्यूंकि आज आप ऐसे Buisness ideas के ऊपर Discussion करेंगे इसमें तो कुछ ऐसे बिज़नेस भी है जो कि आपका भी गांव में चल रहा होगा साथी कुछ ऐसे Buisness भी बताऊंगा जिसमें इतना क्षमता होता है कि वह आदमी को millioniare बना दे तो आइए जानते हैं इन सभी Buisnesses के बारे में जानते हैं।


Best buisnesses for villagers are ( गांव में सबसे अधिक कमाई देने वाले buisnesses):-

(1). फलों और सब्ज़ियों का उत्पादक बने:-



गांव में खेतों की संख्या अधिक होती है। जिसके कारण वहां पर आप किसी भी फल या सब्जियों का उत्पादन एक बड़ी मात्रा में कर सकते हैं । गांव में सब्जियों की बड़ी मात्रा में खेती करने का काफी ज्यादा फायदा है क्युकी यहा आपको पानी भी जरूरत अनुसार मिल जाता हैं यहां की मौसम भी काफ़ी बढ़िया और बिलकुल polluation से दूर होता है जिससे सब्जियों का पौध संपूर्ण रूप से बड़ा होता है और बढ़िया मात्रा में सब्जियों को देता है और फल भी आपको बढ़िया मंत्र में मिल सकता है अगर आप इसका खेती करते हैं। आपको अपने फलों और सब्जियों को अपने पास के Fruit and Vegetables seller store या अपने पास का सब्जी मंडी में जा कर sale कर सकते हो जिससे आपकी कमाई और भी अधिक और बेहतर हो सकती है आपका ध्यान केवल अधिक से अधिक फलों और सब्जियों के production पर होना चाहिए आपको seller नही बनाना है sell करने के बदले आप इसे एक supermarket या fruit and vegetables seller को ज्यादा से ज्यादा quantity में product देना है और अपने production को boost कर सकते हैं और बढ़िया income source बना सकते है और इसे गांव में एक successful के साथ काफ़ी बढ़िया और profitable Buisness के list में ही रहता है। इसका एक बड़ा फयाद ये भी है कि यह धंधा आपको 12 महीने में से 12 महीने आपको कमाई दे सकता है बस आपको season के हिसाब किताब लेकर चलना पड़ेगा की आपको किस season कौन सा Fruits या vegetable की खेती करना हैं आपको हमेशा season के सबसे ज्यादा चलने वाले फलों और सब्जियों का उत्पादन करना हैं और उचित कीमत पर बेचना है। 

(2). खेती के साधन का सुविधा देने वाला सर्विस:-



आपको तो पताही होगा कि चाहे वह गांव हो या शहर अगर वहां पर खेती की जाती है तो आपने यह देखा होगा कि हर किसी को कुछ एडवांस तकनीक की जरूरत पड़ती है ताकि उसका उपजाऊ अधिक हो सके इसीलिए हमने अपने इस लिस्ट में खेती के साधन का सुविधा का service का buisness को रखने का यहीं कारण है कि आपका buisnessess हर तरीके के जगह पर चलेगा। जिसमें से महत्वपूर्ण साधन के list में जैसे कि seedripper,Tractors,mini trucks,Spryer,Rotavator, Digger,Disk harrow,Cultivator,Baler,Thraser,Digger,water pump ,hunda water irritating machine, generator ,Solar plates,Energy converter etc. यह बिजनेस आपके लिए एकदम बेहतर रहेगा और यहबिजनेस आपको ट्राई एक बार नही तो एक बार करना ही चाहिए लेकिन अगर अभी भी आपके पास इन चीजों में से कोई एक मशीन है तोभाई देरी किस बात की कर रहे हो आज से ही इसका प्रयोग करके पैसा कामना शुरू कर दो और मैं लिख कर देता हूं कि यह आपके लिए काफी प्रॉफिटेबल के साथ-साथ आपको फायदेमंद और काफी बढ़िया इनकम कम कर देगा इसमें बस आपको अपने मिशन को समय-समय पर सर्विस करना होता है। 

(3). Milk Diary का धंधा buisness:-



दोस्तों अगर गांव में देखा जाए तो सबसे अधिक चलने वाला बिजनेस Diary farm का बिजनेस है। 
इस बिजनेस में आपका लागत भी काफी ज्यादा नहीं है लेकिन ऐसा भी नहीं है की लागत ना का बराबर हूं आप चाहो तो इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हो और इसमें मन कर चलो बिल्कुल भी कंपटीशन नहीं है क्योंकि आपको बता दे कि पूरे देश भर में दूध तथा दूध से बने हुए अन्य पदार्थ जो खाने योग्य होते हैं काफी प्रयोग होते हैं और इसका मांग पूरे देश भर में हमेशा रहता ही है यह बिजनेस एवरग्रीन बिजनेस हो सकता है जो कि कभी भी बंद नहीं होगा और आपका पैसा बना कर देते रहेगा इसमें आपके पास काम से कम 10 से 20 बढ़िया और अधिक दूध देने वाली नस्ल की गाय होना काफी जरूरी होता है जो कि आपको एकदम अधिक मात्रा में दूध देगी जिसे आप बाजार तथा डायरी फार्म जाकर अच्छी कीमत में भेज सकते हैं और अपना लाभ बना सकते हैं आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मिल्क डायरी का धंधा एक ऐसा धंधा है जो की कभी भी आपको घाटे या बंद होने का अनुभव नहीं दे सकती क्योंकि इस धंधे से उत्पन्न होने वाली चीज चाय दूध पनीर मिठाई घी इत्यादि जितने भी समान है वह हमेशा मनुष्य के प्रयोग में आते ही है जिससे आप बढ़िया कमाई करते रहोगे इसमें लागत भी आपको हमेशा लगाना होता है जैसे कि आप उनके लिए मत घास और अन्य तरह के गायों के खाने के लिए जो पदार्थ लगता है वही आपका इन्वेस्टमेंट रहेगा अगर मन कर चलो आपके पास गे या अन्य पालतू जानवर की संख्या अधिक है तो आप किसी और वर्कर को रख सकते हो जिसका जो चार्ज लगेगा वह भी आपका एक इन्वेस्टमेंट रहेगा मंथली बाकी बचा के देखा जाए तो आपको 80% तक की मुनाफा दिख जाता है जो की काफी ज्यादा होता है किसी भी धंधे के लिए तो आप अगर गांव से तो मैं एक बार आपको यह सजेशन जरूर दूंगा कि आप इस धंधे को शुरुआत कर दो अगर इसका कंपलीट नॉलेज जानना चाहते हो तो आप अन्य वीडियो को भी देख सकते हो तथा आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इसका कंप्लीट जानकारी ले सकते हो धन्यवाद अब हम आगे के अगले बिजनेस मॉडल पर जातेहैं जो कि गांव में ही अच्छा पैसा कम कर देग

(4). Grocery store in village area:-


गांव हो या कर हो अगर एक धंधा जो धमाल मचा रहा है किसी भी क्षेत्र में तो वह है Grocery store का धंधा और यह भी एक इधर ग्रीन बिजनेस मॉडल है जो कि आपको जिंदगी भर पैसा कम jकर देगी क्योंकि जब तक धरती पर इंसान रहेगा तब तक उन्हेंजिंदारहने के लिए खाने  के लिए समान की आवश्यकता पड़ेगी मां को की और एरिया में थोड़ा सा काम आवश्यकता पड़ सकती है क्योंकि वहां पर लोग खेती करके खाना पसंद करते हैं लेकिन वहां पर भी कुछ ऐसे ग्रोसरी प्रोडक्ट होते हैं जो कि उन्हें खरीदनाही पड़ता साबुन मसाले शराब चीनी दाल स्नैक्स नमकीन मिठाई या अन्य तरह के कभी-कभी उपयोग करनेवाली चीज जैसे की आलू चिप्स ,पापड़, अचार , सॉफ्ट ड्रिंक ईत्यादि अगर  urban छेत्र में आपने एक बढ़िया Grocery store   लिया तो फिर आपकी कमाई बहुत बढ़िया इनकम होने वाली है लेकिन अगर इसे आप गांव में भी खोलनेहो तो है फिर भी आपका कमाई बढ़िया हो जाएगा बस इस बात का ध्यान रखना है कि आपके दुकान में हर वह चीज होने चाहिए जो कि आपके गांव के लोगों को जरूरी हो ताकि वह आपके दुकान से सामान खरीदना पसंद करें।

(5). Mobile phones Repairing and Recharge Shop:-


धीरे धीरे mobile phone सभी लोग आपने परयोग में लाने लगा हैं । हम ये भी जानते हैं कि यह भी एक machine ही है इसका मतलब इसे भी कुछ समय के बाद repairing की जरूरत पड़ती हैं ऐसे में अगर आप अपने गांव के छेत्र में mobile repairing center खोलते हैं तो आप भी high income generate कर सकते हैं । इसमें आप चाहे तो अलग-अलग तरीके के रिचार्ज तथा कूपन की मदद करके भी अपने कस्टमर को अपनी और आकर्षित कर सकते हैं इसके बाद लोग आपके दुकानके बारे में धीरे-धीरे जाना शुरू कर देगा और वह आपके परमानेंट कस्टमर बन जाएगे आप चाहो तो अलग-अलग रिडीम कोड याकूपन कोड भी प्रोवाइड कर सकते हो अगर आप उनके फोन रिचार्ज करेंगे तो आपको भी कुछ रुपए का कैशबैक मिल जाता है साथ में कस्टमर भी आपको पेमेंट कर देते हैं तो आप रिपेयरिंग के साथ रिचार्ज भी करते हो तो बढ़िया कमाई कर सकते हो। और यह धंधा एकदम बढ़िया चलने वाला तो अगर आप चाहे तो इस बिजनेस को भी करके बढ़िया पैसा कमा सकते हैं। और आपका रिपेयरिंग का काम कभी नहीं रुकेगा क्योंकि फोन का टूटना या फोन में डैमेज आना अब लोगों के लिए नॉर्मल बात हो गई है जिसके कारण आपके पास कस्टमर हमेशा आते रहेंगे तो मैं यह जरूर सजेस्ट करूंगा कि आप अपने गांव में इस बिजनेसको शुरू करें अगर इसमें कंपटीशनकाम है तब आपके लिए यहबेहतर मौका हो सकता हैं अपने गांव में इस बिजनेस में एक उच्च दर्जा पाने का। तो आप ऊपर दिए गए पांचो धंधे में से कोई भी धंधा कर सकते बढ़िया पैसा आएगा। आजकल इतना ही मिलते हैं कि नहीं आर्टिकल के साथ और नए बिजनेस आइडिया के साथ। तब तक आप हमारे वेबसाइट से जुड़े रहे ताकि आपको भी ऐसी जानकारी इसलिए मिलते रहे।

C77458EBA60775192359AA7256214A9E




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!