इस आर्टिकल में जानते हैं कि आने वाले समय का कुछ प्रॉफिटेबल बिजनेस मॉडल जो की काफी बढ़िया कमाई दे सकती है। अगर आप इसे शुरुआत करते हो तो आपका भी जल्द ही इसमें सफलता प्राप्त कर लोगे क्योंकि इस पर कंपटीशन ना के बराबर है और प्रॉफिट काफी अधिक है और हर कोई ऐसा ही बिजनेस करना चाहते हैं Startupmind. In की इस आर्टिकल में आप कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में ही जानोगे जो की कुछ ऐसा ही तो आईए इसे समझते हैं और इनमें से कुछहरी Business ideas ऐसा जरूर होगा जिसके बारे में आपने कभी ना कभी सुना ही होगा। तो चलिए एक नए आर्टिकल में एक नए नॉलेज के साथ आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कुछ सबसे प्रॉफिटेबल Business ideas को।
- Website designing
- Online ads Service
- Printed t shirt online
- Real estate Business
- Interior design services
Now we discuss all the top 5 businesses which are profitable and capable to generate high income in indian market with zero risk :-
Website designing
Website designing काफी demanding skill के सूची में से एक जरूर है यह online business modal का बहुत महत्वपूर्ण और काफी फायदेमंद क्षेत्र बन गया है। जैसे -जैसे internet लोगों की जरूरत बढ़ रही हैं वैसे वैसे companies,Communietes,Brands and online educational activities and centers एक बार अपनी website बनाना पसंद करती है ताकि वो अपनी Services भी online लाना चाहते हैं ताकि लोग उनके Services को अधिक से अधिक जान सके और उनके एक बेहतर पहचान भी मिल जाता हैं । सभी website अलग अलग प्रकार के होते है और वह अलग-अलग Functions देती है जिसे User आसानी से प्रयोग में ला सकते हैं अगर ऐसे में आप इस Skill को सिखते हैं और Website deigning's का Business start kar sakte हैं तो आपकी कमाई अधिक से अधिक बढ़ सकती है अब सवाल यह आता है कि आप काम कैसे लोगे इसके लिए आपको Freelancing working platform जैसे कि Fiverr,upwork and freelancer.com अन्य website मिल जाएंगे जहां पर आप अपना बढ़िया सा Profile बनाते जिसको देखकर आपको Company work के लिए contact कर लेती है अगर आप इस काम को बढ़िया ढंग से करते हो तो आपको Company लगातार Work देती रहती और यह आपको पैसा कम कर देते ही रहेगी आप चाहे तो आप अपने Team से काम करवा के भी अधिक से अधिक पैसा कमा सकते हैं। अगर हमारी experts की माने तो आप इस Skill को अभी ही सीख सकते है और बढ़िया पैसा बना सकते हैं अपनी मेहनत और सही से दिमाग का प्रयोग कर के। तो जाओ और शुरू करो इसे जल्दी से अपना पहला project बनाकर चाहे तो Design करके
Online ads Service
सभी business अभी अपना product या Services online Marketing से promote करवाना पसंद करते हैं इसका एक फायदा यह होता है कि Companies apni Service या Product को बहुत जल्द एक Long area या Targeted audience के बीच पहुंच सकते हैं जिससे लोग आपके Product या service easily sell करते हैं। इसलिए अगर आप ad seter बनोगे तो Companies आपको अपने ads run करवाने के लिए रखेगी और आप जो चाहो आप उससे charge ले सकते हैं जितने में आप agree करवाते है । अगर munimum charge amount की बात की जाए तो आपको per campign manage करने पर आपको Companies 3000₹ तो आसानी से pay कर देती है। अगर बात Maximum Charge की किया जाए तो यह Campign के Budget के हिसाब से बढ़ते जाता है। इसलिए अगर आप इस स्केल को सिखाते हैं तो इसमें आप बढ़िया पैसा कमा सकते हैं। तो अभी जाइए किसी course पे Enrollment हो जाए लेकिन अगर आप Free videos से भी सिख सकतें हैं ।
Printed t shirt online (Designing t shirt business)
अभी ऑनलाइन बिजनेस में से सबसे ज्यादा designing या बेहतर से बेहतर Graphics skill के sectors में काफी बढ़िया growth देखने को मिली है ऐसा में एक बिजनेस मॉडल है जो कि एकदम Work from home है साथ ही इसके लिए आपको अपने घर पर कोई भी प्रोडक्ट रखने की जरूरत नहीं है और ना ही आपको खुद से टी-शर्ट print करना है इसमें आप अपने फोन या लैपटॉप की मदद से एक plain t shirt के ऊपर डिजाइन करते हैं और फिर उसे डिजाइन का मैकअप बनाकर किसी POD platform पर list करते है बाद में आप इस प्रोडक्ट की मार्केटिंग करते हैं या अलग-अलग जगह इसे Upload करते हैं जिसके बाद अगर आपने जो Tshirt design किया अगर वो आपके किसी Costumer को पसंद आता है और वो आपके द्वारा design किया हुआ tshirt order भी कर देता है तब आपको कुछ नहीं करना है जो आपका POD प्लेटफार्म है वह आपका ऑर्डर खुद डिजाइन करके प्रिंट करके कस्टमर तक शिफ्ट कर देगा और बाद में आपका जो मार्जिन अपने डिसाइड किया होगा वह आपको आपके अकाउंट में भेज दिया जाएगा अगर आप इस बिजनेस मॉडल के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो आप Print on Demand लिख के search कर सकते है google पर जिससे आपका Concept और भी Clear हो सके आप चाहे तो इसके रिलेटेड कोई वीडियो भी देख सकते हैं आपको इस बिजनेस मॉडल के ऊपर काफी ज्यादा वीडयो मिल जाएगा अगर आप इस बिजनेस को करोगे तो फायदा होना ही है लेकिन हमारे एक्सपर्ट का सलाह यही है कि कृपया इस बिजनेस को करनेसे पहले इसके संबंधित वीडियो को देख ले और फिर शुरुआत करे।
Real estate buisness in india
इस तरह से भारत की Real estate related business बढ़ रही है उसे तरह ही उन लोगों को भी काम मिल रहा है जो कि इसे जुड़े हुए हैं चाहे वह कोई भी तरीके के Real estate business में अपना स्थान बना कर रखे हैं अब रियल स्टेट में कई तरह के कैटिगरी के लोग अपना efforts लगाकर काम करते हैं अगर वैसे देखा जाए तो इसका एक बहुत बड़ा या कल विशाल मार्केट है भारत के अंदर कई Type के Real estate business है लेकिन हम नीचे इनके कुछ मुख्य रूप को जानेंगे और एक एक ऐसा मार्केट सिलेक्ट करेंगे जिस पर आप वाक्य में अपना एफर्ट के साथ पैसा या रिवन्यू बना सकते हैं
Real Estate Development,Commercial Real Estate,Residential Real Estate,Industrial Real Estate,Retail Real Estate,Infrastructure Development,Luxury Real Estate,Property Management,Real Estate Consultancy,Sustainable Real Estate,Co-working Spaces,Land Banking,Infrastructure Development,Real Estate Investment,Real Estate Brokerage,Real Estate Development,Hospitality Real Estate,Residential Real Estate,Agriculture Real Estate,Timeshare & Vacation Properties etc है आप जिस बिजनेस को भी पकड़ लोगे आप उसमें एकदम बढ़िया पैसा बना सकते हो बस इसको शुरुआत करने से पहले आपके पास या तो बढ़िया मात्रा में रियलस्टेट प्रॉपर्टीज होनी चाहिए या रियल एस्टेटमार्केट के Knoledge तभी आप बढ़िया Revenue बना सकते हैं इसका शुरुआत करने से पहले बढ़िया यही रहेगा कि आप इस क्षेत्र के बढ़िया किसी अनभवी आदमी सेसलाह जरूर ले और फिर शुरुआत करें।
Interior Design Buisness
इंटीरियर डिजइन एक काफी बेहतर और डिमांडिंग कल है जिसकी मदद से डिजाइनर या प्लानर किसी घर किसी फर्नीचर या और भी कोई प्रॉपर्टीज को सजायाजाता है इसमें दीवारों को रंग करना बेहतर फर्नीचर को डिजाइन करना और चयन करना लाइटिंग को अपने ध्यान में रखकर लगाना और सभी तरह के आरामदायक और सजावट के चीजों को अरेंज करना शामिल है भारत में इसका डिमांड बढ़ने का एक महत्वपूर्ण कारण यह भी है कि लोग अब अपना ऑफिस और अपने घर को एकदम आरामदायक और सजावट के साथ सजता हुआ देखना चाहते हैं यह ऐसा होता है कि वह लंबे समय तक रहे इसके लिए लोग अपने इस काम को किसी Exprinced Interior designer को दे देते हैं और ऐसा होना भी चाहिए जिसके बाद वह इस काम को काफी ढंग से और उचित तरीके से करता है इसलिए अगर कोई इंटीरियर डिजाइन बिजनेस को करना चाहे तो वह कर सकते हैं लेकिन उससे पहले उन्हें कुछ चीजों का knowledge होना चाहिए ताकि वह इस बिजनेस को बहुत जल्दी से एक बढ़िया Revenue बनाने वाला बिजनेस में बदल सकें लेकिन इसे करने के लिए कुछ आपको कोर्सेस और डिग्री भी होना जरूरी बाकी अगर आप करना चाहे तो आपके पास एक Experienced आदमी जो कि इस बिजनेस में पहले ही काम कर चुका है या Knowledge है उसकी सलाह ले सकते हैं।
Conclusion of article is here
तुम साथियों यह था कुछ ऐसे बिजनेस जो भारतीय मार्केट में एकदम बढ़िया से कमाल कर रहे हैं और पैसा बना रहे हैं तो आप भी किस चीज का इंतजार कर रहे हो जल्दी से सीखो एक बेहतर बिजनेस और कर दो पैसों की बारिश बाकी मिलेंगे फिर से एक नए आर्टिकल के साथ तब तक के लिए आप अगर ऐसा ही आर्टिकल देखना चाहते हो और भारतीय बिजनेस के मार्केट को समझने और उसके संबंधित जानकारियां जानना चाहते हो तो हमारे इस वेबसाइट को join कर लो ऊपर में फलों का बटन दिख रहा होगा धन्यवाद।
Contact for any issue or promotion on our Email:-
startupmindteam@gmail.com
Online ad service on facebook
ReplyDeleteI detail write blog on website designing
ReplyDeleteplese provide a complete detailed blog on website designs
ReplyDelete