आज के article में आपको पता लगेगा की कुछ Business modal तो ऐसा भी है जो कि आप बिना एक रुपया खर्च किए start भी कर सकते हैं और बाद में यही Buisness modal आपको लाखों रुपए कमा कर के देगा इसीलिए आइए जानते हैं कुछ ऐसा ही Zero investment online buisness modal जो आप भी कर सकते हैं।
- Affiliate marketing
- Blogging
- Freelancing
- Influencer on social platform
- Graphic designer
- E book writing
चलिए अब इन Buisness को Short में जानते हैं कि ऐसे buisnesses काम कैसे करती हैं और जानना काफी मजेदार होगा और जरूरी भी क्योंकि यह बिना किसी investment का start कर सकते हैं।
(1). Affiliate marketing
Affiliate marketing एक ऐसा तरीका है जिसमे आप किसी company के Service या product अपने website traffic या social platform पर promote करके commission कमाते है ये commissions आपको तभी मिलता हैं जब कोई आपके द्वारा बनाए गए लिंक (Link) से product या service को खरीदते हैं शुरुआत करने से पहले आपको यह पता लगा लेना है कि आपको कितना पर्सेंट का कमीशन मिल रहा है क्योंकि अलग-अलग अपडेट प्रोग्राम अलग-अलग कमीशन देते हैं तो इसको ध्यान रखना जरूरी है ताकि आप इसमें आगे बढ़ सके और बढ़िया पैसा बनाएं।
(2). Blogging
Blogging google का एक platform है जहां पर आप अपना article लिखते है अगर आपका article rank करता है और लोगों के द्वारा पसंद किया जाता है तो आप Google Adsense के लिए अप्रूवल Approval Request डालते हैं इसके बाद गूगल का chatbots आपके ब्लॉग को चेक करते हैं कि आपने गाइडलाइंस को फॉलो किया है या नहीं अगर आपका ब्लॉक गूगल का गाइडलाइंस को फॉलो करता होगा तो आपको अप्रूवल मिल जाताहै और आपकी अर्निंग शुरू हो जाती है ओके अगर आप इसे और भी अधिक पैसाकामना चाहते हो तो रेगुलर पोस्ट करो और पैसा बना क्योंकि भारतमें इसे कर रहे हैं और अपना इनकम का में सोर्स बन चके हैं अगर आप बिजनेस करना चाहतेहो और आपके पास अधिक पैसे नहीं है तो आप इसे घर से बैठे-बैठे जरूर कर सकते हो।
(3). Freelancing
फ्रीलांसिंग एक ऐसा तरीका है जिससे आप घर बैठे बैठे पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको कोई Skill की जरूरत होगी जिसका Demand market में काफी ज्यादा है क्योंकि जब आपके पास Skill होगा तभी कोई Compnies या clients आपको Work देगा और आप उस Work को Independent तरीके से काम करते हो और क्लाइट या कंपनी के बताएं दिए गए समय तक करके दे देते हैं तो बाद में कंपनी आपको खुद पेमेंट करती है आप काम लेने के लिए अलग-अलग फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म पर भी जा सकते हैं नीचे में आपको कुछ फ्रीलांसिंग कंपनी का नाम दिख जाएगा और लिंक अभी जिसको क्लिक करके आप डायरेक्ट उसके वेबसाइट पर चले जाएंगे और इस बात का ध्यान रखने की आप अपनी वर्क को एकदम परफेक्ट दिखाना जितना आप अपने क्लाइंट्स को या कंपनी को क्वालिटी सर्विस दोगे उतनी ज्यादा चांसेस है कि आप जल्दी से इसमें एक बढ़िया एजेंसी बना सकते हो और डेली बेसिस पर बढ़िया ऑर्डर ला सकते हो तो इस चीज को ध्यान में रखना है।
(4).Influencer on social platform
आप लोग को तो पता ही है कि अभी Social platform का जमाना है और हर कोई अपने खाली समय में इसका ही प्रयोग करता है ऐसे में अगर आप एक अच्छा खासा Influencer बन जाते हैं तो Brand आपको promotion तो देगी और आप चाहे तो अपने Content के मदद से भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करके पैसे कमा सकते हो इसके लिए आपको किसी Social platform पर अपना Account Create करना है और अपने Content को Regular post करना है जिससे आपका Chance बढ़ जाता है कि आपका Content लोगों तक पहुंचे और जल्दी आप एक अच्छा खासा Influencer बन जायेंगे Influencer बनने का अन्य फायदा यह भी है की ब्रांड आपको कंटिन्यू मैसेज करते रहती है और अपने प्रमोशन के लिए रिक्वेस्ट करते रहती है साथी अगर आपका कंटेंट ऐसे नीचे से जुड़ा हुआ हो जिसमें अर्निंग करने का जरिया और भी हो तो आप चाहो तो उससे भी पार्टनरशिप करके प्रमोशन कर सकते हो साथी अगर आप ऐसा प्लेटफॉर्म पर अपना कंटेंट पोस्ट करते हो जहां पर वह प्लैटफॉर्म खुद पैसा देता है मोनेटाइजेशन पर फिर तो बहुत बढ़िया है आप वहां से भी अपने कंटेंट का पैसा कमा सकते हो अभी सबसे अधिक प्रयोग इंस्टाग्राम तथा फेसबुक का ही किया जाता है तो आपसे निवेदन है कि अपना कंटेंट इसी पर बनाएं और खूब पैसा कमाए।
(5).Graphic designer
ग्राफिक डिजाइनर का मुख्य रूप से काम होता है कि वह किसी Company के लिए या किसी Brand के लिए एक बढ़िया से बढ़िया ग्राफिक और प्रेजेंटेशन तैयार करके देना इसमें शामिल है Post design, Website design,Logo Desining,Banners Designs,Photo editing & Retouching , Packaging Designs,3D Graphics Dese,Game Design, Videos Editing & Post-Production ,Webs Design, App design etc है। अगर चाहे तो इसका Categories का List और भी बड़ा हो सकता है अगर आप इनमें से कोई एक स्किल को बढ़िया ढंग से सीख लेते हैं और काम को एक बेहतर तरीके से कर लेते हैं तो आपके लिए इसमें बहुत स्कोप है और यह एक ऐसा स्केल है जो हर कंपनी का जरूर को पूरा करता है ऐसे में आप इसे सीख कर एकदम बढ़िया तरीका से कर सकते हैं और बढ़िया पैसा बना सकते हैं बस फिर से इस बात का ध्यान रखें की आपको अपना बेहतर से बेहतर प्रयास करके प्रोजेक्ट को कंप्लीट करना है और अपने Clients को Quality Service देना है जिससे वह बार-बार आपसे अपना काम आपको ही दे और आपका एक बढ़िया Costumer बन जाए इसे आप बड़ी आसानी से सीख सकते है इसका फ्री वीडियो तो मिल ही जाएगा आप चाहे तो कुछ Online Courses भी Buy कर सकते हैं किसी trusted और Valued Coach से जो कि आपको यह सीखने में काफी मदद करेगा तो अगर आपके पास किसी Online buisness में Invetment करने के लिए पैसे नहीं है तो इस Skill को सीख कर आप लाखों रुपया बना सकते हैं और अगर मेहनत और Service दोनों बढ़िया रहा और बेहतर रहा तो एजेंसी बनाकर करोड़ भी कमा सकते हो।
(6).e-book
यह बात तो आप लोग भी जानते हो अब हर कुछ चीज Digital होते जा रहा है अगर आप आप इंटरनेट से जुड़े रहते हो तो आपको यह बात बिल्कुल पता होगा कि आजकल बड़े-बड़े कंपनी अपनी किताबों को e-books के फार्म में ऑनलाइन सेल करते हैं जो कि अधिकतर Pdf और ग्राफिक्स के फार्म में होते हैं जिसमें आपको कोई Story या कोई Knowledge की बातें सिखाई जाती है अभी कुछ e-books तो ऐसा भी होता है जो की एक कोर्स का काम करता है जिसमें आपको किसी स्किल या एक्टिविटी के बारे में बताया और सिखाया जाता हैं और लोग इन्हें खरीदते भी है। इससे नहीं केवल Sellers को आसानी होती हैं बनाने और ऑर्डर को शिप करने में बल्कि बायर्स को भी यह आसानी से मिल जाता है बिल्कुल सामान्य और कम कीमत में ऐसे में अगर आप e-books लिखना शुरू करते हैं और इसके मार्केटिंग की मदद से बेचते हैं तो आप बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं बस ध्यान रखना है कि आपको Marketing Google और Facebook par करना है जिससे आपको एकदम बढ़िया और बेहतर result देखने को मिले और एकदम बढ़िया Profit हो सके आपको इस बिजनेस में भी इस चीज का ख्याल रखना है कि आपके द्वारा लिखा गया e-books खरीदने वालों के लिए एक उपयोगी और प्रभावशाली हो जससे आपकी सेल्स अधिक से अधिक बढ़े जिससे आप बढ़िया पैसा कमा सके तो अगर आपके पास भी ऑनलाइन बिजनेस में इन्वेस्ट करने के लिए मोटा पैसा नहीं है तो आप इसे बिना एक पैसा खर्च किए शुरू कर सकते हो और बढ़िया पैसा कमा सकते हो।
I choose blogging
ReplyDelete