Indiamart से आपको अपने Store के लिए Product मंगवाना चाहिए।
अगर आपने अपना कदम एक नए क्षेत्र e commerce business में रखा है तो आप तो कभी न कभी किसी न किसी से तो Indiamart का नाम सुना ही होगा यह एक भारतीय B2B Selling platform है जहां एक ऐसा आदमी जो कि Seller हैं वह अपने Store या e commerce business के लिए Supplier से Wholesale Rate में Product मंगवाता है और फिर sellers इसमें अपना Margin add करके Costumers को Sell कर देता है इस बात का ध्यान रखना है आपलोगों को की यह पर deal हमेशा Bulk Quantity की होती है इसमें आप single quantity या Small Quantity में समान नहीं मंगवा सकते हैं तो आइए आज के इस Article की सहायता से हम जानेंगे कि क्या Indimart से आपको अपने Store के लिए Product मंगवाना चाहिए या नहीं मंगवाना चाहिए इसके साथ हम यह भी जानेंगे कि आपको एक Trusted and Verified sellers कैसे ढूंढना है और अपने पैसे का सही उपयोग करके Products कैसे लेना है क्योंकि अक्सर Scam भी होता हैं जिसमें कोई Scammer आपसे Payment तो ले लेता है लेकिन आपको Product के नाम पर कुछ भी नहीं मिलता हैं अगर मिलता है तो वह बस Deceptions और Loss इसलिए अगर आप अपने Store या Businesses के लिए इंडिया मार्ट से कोई प्रोडक्ट मंगवा रहे हो तो इस आर्टिकल को एक बार जरूर पढ़ लेना अगर आप चाहते हो कि दिल एकदम भरोसेमंद और बेहतर हो तब क्योंकि इस आर्टिकल में आपलोगों को ऐसा हर तरीका बताया गया है जिससे आप एक Trusted and Verified sellers को ढूंढ सके और अपने बिजनेस मैं एक तगड़ा प्रॉफिट कर सके और अपनी कमाई को बढ़ा सके क्योंकि जब तक आप सही फैसला नहीं लगे तब तक आप बढ़िया प्रॉफिट नहीं कर पाओगे।
Indiamart से समान खरीदने से पहले इन बातों को ध्यान रखें।
अगर आप इंडिया मार्ट से प्रोडक्ट मंगवाते हैं तो आपको इन चीजों का बिल्कुल या कहे एकदम महत्वपूर्ण रूप से ध्यान रखना है क्योंकि अगर आप बताए गए इन चीजों का ध्यान नहीं रखते हैं तो आपके साथ ऐसा भी हो सकता है कि आपने पेमेंट तो कर दिया लेकिन आपके Product नहीं नहीं मिलेगा जिससे आपको बहुत भारी Loss भी सहना पड़ सकता हैं।- Seller की Review और Rating को check करे:- आपको हमेशा Seller की Review को पढ़ना है जिससे आपको पता लगेगा कि जिन लोगो ने पहले इस सप्लायर से जो प्रोडक्ट मंगवाया था क्या वह उसे मिला क्या जिस Quality के Product का Seller दावा करता है उस Quality का Product सच में buyers को मिल रहा है या नहीं यह सब आपको तभी पता लगेगा जब आप Review को पढ़ोगे साथ ही आपको Rating को भी देखना है अगर Buyers ने अच्छा Rating दिया है तो संभावना है कि उसे उसका product best Quality का मिला है जैसा वह चाहता था ऐसे में आपको इस चीज का ध्यान रखना है की रेटिंग लगभग 4.0 या उससे भी अधिक हो ऐसा टेलर्स बिल्कुल ट्रस्टेड और वेरीफाइड सेलर्स होते हैं।
- Sellers badge भी देखें :- इंडिया मार्ट अपने सेलर्स को कुछ Badges भी देते हैं इनमें से प्रमुख Badges है Trusted Seller,Verified Seller,Star Supplier,Trust Stamp,Verified Exporter जिसे देखने के बाद ही आपको अपना Deal Confirm करना है।
- Samples मंगवाए:- अगर Sellers तैयार हो जाए तो आपको Bulk में ऑर्डर करने से पहले आपको कुछ Samples मंगवाने है और Satisfied होने के बाद Bulk order करने हैं।
- Secure payment option का चयन करे :-IndiaMART Secure Pay का उपयोग करें, जिससे आपका पेमेंट सुरक्षित रहेगा और धोखाधड़ी से बचाव होगा।
- सभी Terms & Conditions क्लियर करें :-डिलीवरी टाइम,पेमेंट शर्तें और रिटर्न पॉलिसी को ध्यान से पढ़ें और इसको बिल्कुल confirm कर ले अगर seller बता दें तो अगर नहीं बताए तो इसे आप Indiamart के ही Platform पर देख सकते हो और समझ सकते है।