Layoff Decision of Microsoft in hindi

फिर एक बार Layoff Decision लिया है Microsoft ने किया एक बड़ा घोसणा जो की काफ़ी workers को करेगी efffect 


Microsoft ने अभी हाल मे ही घोषणा की है कि वह 2025 में  अपने कर्मचारियों को फिर से काम से कर सकते हैं बाहर इसका मुख्य कारण है कि कुछ लोग ऐसे भी है जो की कंपनी में अपना अच्छा प्रदर्शन नहीं देते हैं साथी उनके द्वारा किया गया काम से  कंपनी की ग्रोथ को प्रभावित नहीं करती है जिसके कारण माइक्रोसॉफ्ट में या फैसला लिया है कि वह अपने कंपनी से ऐसे लोगों को बाहर या छटनी करेंगे। इसका कारण काफी लोग Artificial intelligence को बता रहे हैं। आई अब जानते हैं क्या यह बात सही है या बस लोगों ने फैला रखा है पूरे देश में। 

विश्व के सबसे बड़ी कंपनी में से एक Microsoft में AI का प्रभाव क्या यही कारण है लोगों की बरोजगारी की। 

वैसे तो AI काफी सेक्टर में Job खा रही है जिसके कारण काफी लोग लगातार अपना Skills Based  काम बंद कर रही है ऐसे Skill Based काम जिसमें AI ने  कदम रखा है उस Skill अब लोग बहुत सोच समझ कर जाते हैं जिससे हमें साफ पता लगता है कि AI कुछ लोगों की तो jobs खा ही रही है। ऐसे में यही सवाल लोग उठा रहे हैं कि क्या Microsoft ने Layoff Decision AI के कारण लिया है जो की बिल्कुल गलत है हालांकि ऐसा जरूर है कि कंपनी अपने Artificial intelligence पर बढ़ चढ़कर कम कर रही लेकिन हम इसका कारण Artificial intelligence नहीं दे सकते हैं इसका मुख्य कारण यह है कि Compony पहले भी ऐसा कर चुकी हैं। आइए अब जानते हैं की Microsoft ने कब कब और कितने लोगों की छटनी की हैं या Layoff Decision लिया है।  

Microsoft ने पहले भी लिया है Layoff Decision यह पहली बार  है। 

ऐसा नहीं है कि Microsoft ने पहले ऐसा नहीं किया है Microsoft ने पहले भी ऐसा Desicion लिया  है जिसमें इन्होंने अपने कर्मचारियों की छटनी की हैं या Layoff Decision लिया है। लेकिन इस बार यह इतना चर्चा में इसीलिए आया क्योंकि लोगों ने इसका कारण Machine Learnings और High tech Artificial intelligences tools को दिया जो की बिल्कुल गलत है क्योंकि कंपनी ने 2024 में 2000 Employees की छटनी ,2017 में 3000 Employees की छटनी, 2014 में 18000 Employees की छटनी, 2009 में 5000 Employees की छटनी और इत्यादि भी है तो इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की यह Microsoft Company के लिए पहली बार नही है। अब यह जान लेते है कि Microsoft इस बार कितने लोगों की छटनी करेगी और यह भी जानेंगे कि इसबार Microsoft किन लोगों की छटनी करेगी 

2025 में कितने लोगों की करेगी छटनी इसबार Microsoft Company 

अब लोगों के मन में यह सवाल आ रही है कि इस बार कितने लोगों को Microsoft करेगी छटनी इसको लेकर भी कंपनी में खुलासा कर दिया उनका कहना है कि कंपनी में से सिर्फ 1% या उससे भी कम कर्मचारियों की छटनी की जायेगी ऐसे में अगर देखा जाए तो पिछले वर्ष 2024 में लगभग 2,28,000 कर्मचारी कार्यकार थे अगर इसके 1% बस 2000 से 2500 तक हो सकता है। देखा जाए तो यह पहले से अधिक भी नहीं है और इससे कंपनी को कोई बड़ा प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा और ना ही ऐसा है कि लोग अधिक लोग को बाहर निकल जाएगा अब हम यह जानेंगे कि किन लोगों को माइक्रोसॉफ्ट अपने कंपनी से बाहर निकालेंगे या छटनी करेगें। लिए इसको भी देख लेते हैं क्योंकि काफी लोगों के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि किस Skill लोग को बाहर निकाला जा रहा है जिससे कि वह एक बेहतर Skill ढूंढ सके जो कि उसे लंबे समय तक किसी भी कंपनी में कार्यरत बना कर रखेगा तो आईए देखते हैं इसको भी। 

Microsoft 2025 Layoff Decision में किन लोगो को करेंगी छटनी इसमें कौन लोग होंगे सबसे अधिक प्रभावित आईए जानते हैं इसे भी हमलोग इस article में 


वैसे कंपनी की तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है लेकिन फिर भी इन लोगों को किया जा सकता है माइक्रोसॉफ्ट से बाहर आईए जानते हैं सभी क्षेत्र को जिसमें स
 संभावना बनता है कि लोगों को कम से बाहर किया जाएगा जो की एक अनुमान है क्योंकि अभी तक कंपनी ने संपूर्ण रूप से पुष्टि नहीं जताया है इसमें प्रभावित होने वाले हैं।
  •  ऐसे लोग जो की Compony मैं अच्छा प्रभाव नहीं डाल रहे हैं।
  • ऐसे लोग जो पुराने Projects से जुड़े है या जो की Company में Special attention नही दे रहे है । 
  • ऐसे लोग जो Gaming और Cloud Sectors से  जुड़े हुए हैं। 
  • इसमें ऐसे लोग भी शामिल है जो की Sport staffs या corperate person का work करते हैं। 
  • इसके साथ इन्होंने उन लोगों को भी कम से बाहर किया या प्रभावित किया है जिसको कंपनी की कोई जरूरत नहीं है। 

Conclusion 

अगर बातों को पूरा मिल कर देखा जाए तो हमें यह पता लगता है कि इस बार माइक्रोसॉफ्ट लगभग उन लोगों को कम से निकल रहे हैं जो की कंपनी के लिए अच्छा काम नहीं कर रही है और जिस कंपनी की ग्रोथ में कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है अगर इनकी संख्या की बात करी जाए तो यह कुल संख्या के 1% या उससे भी काम है जो की 2000 या उससे अधिक होता है इसमें लोग आई का कारण बता रहे थे जो की संपूर्ण रूप से नहीं है ऐसा इसलिए बोला जा रहा है क्योंकि अभी के समय में नौकरी सबसे अधिक Artificial intelligences ही खा रही है  आपको बता दे कि माइक्रोसॉफ्ट में भी Artificial intelligences ने प्रभाव दिखाई लेकिन यह बहुत कम है और शायद ना के बराबर है इसका मुख्य कारण यह है कि कंपनी पहले भी ऐसा कदम उठा चुकी है जिससे यह साबित होता है कि हम किसी एक चीज के ऊपर इल्जाम नहीं लगा सकते हैं क्योंकि यह दोनों  में से कोई मुख्य कारण नहीं है तो इसी Article के साथ  अगर आप Economical newses, Buisness ideas,Share market updates, Investment advice या Earning modals कि संबंधित जानकारी जानना चाहते है तो हमें फॉलो कर ले और कमेंट में जरूर बताइएगा कि यह फ़ैसला आपको कैसा लगा धन्यवाद। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!