Best ads network for Blogger in Hindi with high earning rate:-
अभी के समय में अगर आप Blogging की शुरुआत करते है तो आपको Google के Adsense के अलावा भी कुछ ऐसे Adsense Alternative ad network है जो कि आपके Blogger website को instantly approve कर देती हैं और आपकी Earning की शुरुआत करने का मौका दे देती हैं। दोस्तो Startupmind.in के इस Article में जानेंगे कि अगर आप अभी 2025 में Blogging की शुरुआत किए हो तो आपके Blogger website के लिए Best ads network for Blogger जो कि बिल्कुल Trusted और geniune हैं जिससे आपके website भी safe रहेगी और आप अपने कमाए गए पैसे को अपने bank account या और भी अलग Payment Method के Through Withdrawal कर पाएंगे Article में आगे बढ़ने से पहले आपको बता दे अगर आप अपना Intrest Financial, Business Ideas,Online earning apps,New Business modal, Financial case study और Companies Exposed जैसे Topics को पसंद करते हैं तो आपको हमारी Website से जुड़ना होगा जुड़ने के लिए अभी हमारी Follow button पर Click करे और जानकारियां लेते रहे धन्यवाद।
Best ads network for Blogger with high earning rate :-
(1) Google Adsense :-
कोई भी Blogger जब Blogging की शुरुआत करता है तो उसका हमेशा प्रयास एक ही चीज का करते हैं कि उसके Blogger website पर Adsense का Approval मिल जाए और अपने Blogging के Website पर Google Adsense की Ad Show कर सके जिससे उसकी Earning भी हो सके और website पर Adsense के Attractive और High earning rate वाली ads show हो सके जिससे उसकी Earning Regular Way में कर सकते हैं जो कि सच में बहुत बढ़िया और विश्वसनीय के साथ बढ़िया Income देने वाला Passive Income Method हैं। लेकिन परेशान और लगातार कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी Adsense आसनी से Approbal नहीं देती हैं जिससे आधे लोग तो Blogging एक से दो बार प्रयास करने के बाद छोड़ ही देते हैं क्योंकि उसका नियम और शर्त काफी सख्त और कठिन है जिसे अगर आप फॉलो नहीं करते हैं तो आपको कभी भी ऐडसेंस अप्रूवल नहीं मिलेगा हालांकि अगर आप इसके बनाए गए नियम और शर्तों को पूरा करते है तो आप यह उम्मीद कर सकते हैं कि आपकी वेबसाइट अप्रूवल मले और यह अधिक चांस है की वेबसाइट में आपको अप्रूवल मिल ही जाएगा लेकिन काफी ब्लॉगर इसके नियम और शर्त को पूरा नहीं कर पाते है जिससे उसे अप्रूवल लेने में परेशानी आती हैं इसीलिए इस लिस्ट में हम ऐसे Ads Networks को भी शामिल किया है जिसका Approval लेना काफी आसान होता हैं। लेकिन कुछ लोग अभी Google Adsense के बारे में अभी और भी जानकारी लेना चाहते होगे। तो लिए गूगल ऐडसेंस की कमाई और कुछ खासियत को भी जान लेते हैं।
Google AdSense से कमाई। :-
Earning on Indian traffic :-1.5$ TO 4.0$
Earning on foreign traffic:- 20$ TO 50$
वैसे तो Google Adsense अलग अलग Categories की traffic को अलग अलग पैसे देती हैं तो तो अगर आप जानना चाहते हैं कि किस टॉपिक पर या क्रांतिकारी पर कितना पैसा देती है तो आप नीचे टेबल देख सकते है।
इसी के साथ अब गूगल ऐडसेंस की अर्निंग Rate को फॉरेन और Tier 1 कंट्री में देखते हैं।
Google Adsense की खासियत। :-
- ऑटोमैटिक एड प्लेसमेंट (Auto Ads Feature)
- अलग-अलग भाषाओं का सपोर्ट (Supports Multiple Languages)
- किसी भी प्लेटफार्म पर काम करता है (Works on Any Platform)
- उच्च CPC और RPM (High CPC and RPM
- एक ही अकाउंट से कई वेबसाइट्स मोनेटाइज करें (Monetize Multiple Websites)
- .कोई ट्रैफिक लिमिट नहीं (No Traffic Limit)
- .आसान सेटअप और इंटीग्रेशन (Easy Setup and Integration)
- समय पर भुगतान (On-time Payments)
- कंटेंट-आधारित विज्ञापन (Contextual Ads)
- किसी भी डिवाइस पर एड्स दिखाना (Responsive Ads on Any Device)
- कम्युनिटी सपोर्ट और गूगल गाइडलाइन (Community Support and Google Guidelines)
- ब्लॉग, यूट्यूब और ऐप से कमाई का मौका (Earn from Blog, YouTube, and Apps)
- फ्री में इस्तेमाल (Free to Use)
- हाई पेमेंट (High Earnings)
- आसान अप्रूवल प्रक्रिया (Easy Approval Process)
- अलग-अलग एड फॉर्मेट (Multiple Ad Formats)
- ग्लोबल विज्ञापनदाता (Global Advertisers)
- न्यूनतम पेआउट $100 (Minimum Payout of $100)
- रियल-टाइम रिपोर्टिंग (Real-Time Reporting)
- 100% सुरक्षित और भरोसेमंद (100% Secure & Trusted)
(2). Adsstera ad network:-
- में इस्तेमाल (Free to Use)
- तेजी से अप्रूवल (Fast Approval)
- उच्च CPM और CPC रेट (High CPM and CPC Rates)
- ग्लोबल विज्ञापनदाता (Global Advertisers)
- ऑटोमैटिक एड प्लेसमेंट (Auto Ads Feature)
- पॉपअंडर एड्स (Pop-Under Ads)
- न्यू टैब एड्स (New Tab Ads)
- डायरेक्ट लिंक एड्स (Direct Link Ads)
- पुश नोटिफिकेशन एड्स (Push Notification Ads)
- वीडियो एड्स (Video Ads)
- CPA, CPM और CPC मॉडल पर काम करता है (Works on CPA, CPM, and CPC Models)
- बिना वेबसाइट के कमाई का मौका (Earn Without Website via Direct Links)
- कम ट्रैफिक पर भी अच्छी कमाई (Good Earnings on Low Traffic)
- रेफरल प्रोग्राम से कमाई (Earn Through Referral Program)
- अंतरराष्ट्रीय ट्रैफिक पर ज्यादा कमाई (High Earnings on International Traffic)
- हाई RPM (Revenue Per Mille) वाले एड्स
- 15 दिनों में पेमेंट (Payment in Just 15 Days)
- PayPal, Wire Transfer, Bitcoin से पेमेंट ऑप्शन
- 24/7 सपोर्ट टीम (24/7 Support Team)
- Malware Free और Safe Ads Network (100% Malware-Free and Safe Ads)
(3).Ezoic ad network:-
Ezoic एक Ad Network Platform है जो वेबसाइट मालिकों को उनके कंटेंट से अधिक से अधिक पैसे कमाने में मदद करता है। यह एक AI (Artificial Intelligence) आधारित प्लेटफार्म है जो आपकी वेबसाइट पर सबसे उपयुक्त विज्ञापन (Ads) दिखाकर आपकी कमाई को कई गुना बढ़ा सकता है।Ezoic का मुख्य उद्देश्य आपकी वेबसाइट के यूजर्स को बेहतर अनुभव देना और वेबसाइट मालिकों (Publishers) को अधिक कमाई करना है। यह Google Adsense का एक शानदार Alternative है और कई ब्लॉगर अब Google Adsense के बजाय Ezoic को उपयोग कर रहे हैं।Ezoic के पास एक बेहतरीन Ads Testing Feature है, जिससे यह पता चलता है कि किस प्रकार के Ads सबसे अधिक Click और Revenue उत्पन्न कर सकते हैं।Ezoic आपके ब्लॉग पर ऑटोमैटिक रूप से Ads को प्लेस करता है ताकि आपके विजिटर्स का अनुभव भी अच्छा बना रहे और आपको अधिक कमाई हो। अगर आपकी वेबसाइट पर Google AdSense का Approval नहीं है तो भी आप Ezoic का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं।सबसे पहले आपको Ezoic की वेबसाइट पर जाना है और अपनी वेबसाइट को Register करना है।
Ezoic से कमाई कैसे किया जाता हैं। :-
भारत से ट्रैफिक पर: $1 - $9 Per 1000 Traffics
विदेशी ट्रैफिक पर: $10 - $40 Per 1000 Traffics
Ezoic की खासियत। :-
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित प्लेटफार्म।
- ऑटोमेटिक एड प्लेसमेंट।
- हाई EPMV (Earnings Per Thousand Visitors)।
- Google AdSense से ज्यादा कमाई।
- बिना Google AdSense के भी काम करता है।
- साइट स्पीड में सुधार करता है।
- Ad Tester Feature (विज्ञापन परीक्षण)।
- Revenue Sharing मॉडल (90% पब्लिशर को, 10% Ezoic को)।
- Responsive Ads (डिवाइस के अनुसार एड दिखाना)।
- Multi-Ad Network Support (कई विज्ञापन नेटवर्क को सपोर्ट करता है)।
- Google Certified Partner (Google द्वारा प्रमाणित)।
- User Experience को बेहतर बनाता है।
- Automated Ads Optimization।
- Content को सुरक्षित रखने के लिए Data Protection।
- Website का Bounce Rate कम करता है।
- Search Engine Ranking को सुधारता है।
- 24/7 Customer Support।
- Ads Revenue Report और Analysis।
- Free Hosting और CDN Support।
- Instant Approval (48 घंटे के अंदर)